हैवान पति की करतूतः पत्नी पर फेंका एसिड, मौत
शिवहरः बिहार के शिवहर में दिल दहलादेने वाली खबर सामने आई है। जहां एक हैवान पति ने पत्नी पर एडिड से अटैक कर दिया। इस एसिड अटैक के बाद पत्नी की मौत हो गई। मृतका की पहचान पिपराही थाना क्षेत्र के कुअमा गांव निवासी मुन्ना पांडे की पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार नीतू अपने मायके के एक युवक फूल बाबू सिंह से बात कर रही थी। इसी दौरान उसका पति आया और विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मुन्ना ने बोतल में रखे एसिड को फूल बाबू पर फेंका और उसकी पत्नी बीच में बचाव करने आई। इससे दोनों घायल हो गए। फूलबाबू का पटना में इलाज चल रहा है, लेकिन नीतू की एसकेएमसीएच में ईलाज के दौरान मौत हो गई। नीतू देवी ने मुन्ना पांडे से लव मैरिज की थी। मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी है। इस घटना के बाद सेआरोपी पति मुन्ना पांडेय फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

