सबको जीने की कला सिखाने वाले हवलदार देववदन सिंह जिंदगी की जंग हार गए

अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा)”जिन्दगी तो बेवफा है!एक दिन ठुकराएगी,मौत महबूबा है, एक दिन साथ लेकर जायेगी,जी हां गांव _समाज व पुलिस महकमें में सबको जीवन जीने की कला सिखाने वाले वीर हवलदार देववदन सिंह खुद जिन्दगी की जंग हार गए।गौरतलब हो कि भोजपुर जिले के सन्देश प्रखण्ड अंतर्गत अहपूरा निवासी देववदन सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।उन्होंने पटना के पीएमसीएच में अंतिम सासें ली।उनके सबसे छोटे पुत्र मंटू सिंह ने बताया कि वे कुछ दिनों से ज्यादा बीमार चल रहे थे।उनके निधन से अहपुरा गांव समेत पूरे भोजपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।वीर हवलदार देववदन सिंह के बड़े पुत्र संदेश प्रखंड के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन सिंह ने बताया कि मेरे पिताजी बिहार व झारखण्ड के सबसे चर्चित पहलवान हवलदार थे।उन्होंने हजारों पुलिस कर्मियों को बेहतरीन तरीके से पुलिस की ट्रेनिंग दी है।वहीं रिटायर होकर जब गांव अहपुरा आए तो पूरे इलाके में उन्हें लोग जिंदादिल इंसान के रूप में जानते थे।वे समाज में सभी लोगों को जीवन जीने की कला सिखाने में माहिर थे।लेकिन इधर वे काफी दिनों से बीमार हो गए थे।और आखिकार वीर हवलदार देववदन सिंह अपनी जीवन की जंग हार गए।उनका अंतिम संस्कार संदेश प्रखंड स्थित सोन घाट पर किया गया।जहां अहपुरा गांव समेत पूरे इलाके के काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।उनके निधन पर नर्वदेश्वर सिंह,मुकेश राणा,संजय सिंह, प्रो. देवेन्द्र सिंह, सूर्यनाथ सिंह,अरुण सिंह,नवल किशोर सिंह,धर्मेंद्र सिंह व चंद्रभान सिंह के अलावा कई वरिष्ठ लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *