हरमू को मिला वीर कुंवर सिंह पार्क, सीएम हेमंत सोरेन ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
रांची: राजधानी के हरमू स्थित नव निर्मित वीर कुंवर सिंह पार्क का मंगलवार को सीएम हेमंत ने उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यहां उनकी सिर्फ प्रतिमा ही नहीं होगी बल्कि वीर कुंवर सिंह की पूरी जीवनी का जिक्र होगा, ताकि जो भी लोग यहां आएंगे, उनके बारे में जानकारियां लेकर जाएंगे । यह इसलिए जरूरी है कि आगे आने वाली पीढ़ी को हम अपने वीरों, शहीदों , स्वतंत्रता सेनानियों और आंदोलनकारियों के योगदान से अवगत करा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा की हरमू इलाके से हमारा पुराना नाता रहा है। मैं यहां रहा भी हूं और यहां का मतदाता भी हूं । ऐसे में यहां हो रहे बदलाव को देखता भी आ रहा हूं । इसी क्रम में वर्ष 2012-13 में जब नगर विकास मंत्री था, तो यहां के छोटे- बड़े मैदानों को सुसज्जित करने की योजना बनाई थी। लेकिन, सरकार से अलग होने के बाद यह योजना अधूरी रह गई । पुनः जब हमारी सरकार बनी तो मैंने अपनी इस योजना को हकीकत रूप देने का कार्य शुरू किया । आज वीर कुंवर सिंह पार्क हरमू वासियों को समर्पित कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक सरयू राय, कमलेश सिंह, नवीन जायसवाल और कुमार जयमंगल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, रांची नगर निगम के आयुक्त शशि रंजन,स्थानीय वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा और वीर कुंवर सिंह विचार मंच के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

