नमाज अदा करने के साथ एक दूसरे से गले मिलकर दी ईद की मुबारकवाद
गणादेश रिपोर्टर
अररिया: जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में ईद पर्व धूमधाम से मना।विभिन्न ईदगाह और कर्बला मैदान सहित मस्जिदों और मदरसों में ईद की नमाज अलग-अलग समय मे पढ़ी गयी।जहां हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और देश मे अमन शांति को लेकर विशेष दुआ की।नमाज अदा करने के बाद लोगों ने के दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी ईदगाह में मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।ईद को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये।मस्जिदों और मदरसों के साथ ईदगाह में विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गई।
अररिया में डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी अशोक कुमार स्वयं मॉनीटिरिंग करते हुए जिले में विधि व्यवस्था को लेकर लगातार मोनोटिरिंग करते रहे।वहीं सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर,एसडीपीओ पुष्कर कुमार,डीएसपी हेडक्वार्टर सुबोध कुमार,नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव पुलिस बलों के साथ अररिया ईदगाह मैदान सहित मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था में लगकर जायजा लेते रहे।वहीं फारबिसगंज में एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, अपर एसडीओ रंजीत कुमार सहित थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी ईदगाह मैदान के बाहर विधि व्यवस्था संधारण में लगे रहे और लोगों को ईद की मुबारकवाद दी।जिले में कई स्थानों पर सांप्रदायिक सौहार्द्र का अनूठा मिसाल भी देखने को मिला।
बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोगों के साथ मंदिरों के पुजारी भी मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकवाद देते देखे गये।