रेन्बो स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, अव्वल आने वाले बच्चों को किया सम्मानित

बरही (हजारीबाग):प्रखंड अंतर्गत शिवपुर गडलाही में संचालित रेन्बो स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया व उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय के निदेशक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय बेहतर शिक्षा के लिए कृत संकल्प है। कहा कि विद्यार्थियों को अर्जुन के जैसा अपने लक्ष्य पर ध्यान रखकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा छात्रों का दर्पण होता है। इससे आप अपना आंकलन स्वयं कर सकते हैं तथा भविष्य में अपनी खामियों पर कार्य करके बेहतर परिणाम पा सकते हैं। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने परीक्षा परिणाम से संतोष जताया एवं बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना किया। घोषित किए गए परिणाम में कक्षा प्री नर्सरी से रितेश कुमार, नर्सरी से प्रथम अशद आलम, एलकेजी विशाल कुमार, यूकेजी से पम्मी कुमारी, कक्षा पहली से निक्खत प्रवीण, कक्षा दो से टाइगर रौशन, कक्षा तीन से प्रथम कुनाल कुमार, कक्षा चार से सिकेश कुमार, कक्षा पांचवी से नुजहत प्रवीण, कक्षा छः से राजा कुमार, कक्षा सांतवी से सुजल कुमार, कक्षा आठवीं से डब्लू कुमार, कक्षा नवमी से सोनू कुमार, कक्षा दसवीं से आयुष कुशवाहा ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही विद्यालय टॉपर के रूप में कक्षा दो से टाइगर रौशन बने जिन्हे शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षको में पंचम पांडेय, गौरी शंकर, प्रवीण कुमार, राजेश यादव, संकेश कुमार, नरेश कुमार, उषा कुमारी, रिंकी कुमारी, पूजा दुबे, सुधा कुमारी, स्वेता कुमारी, सरिता कुमारी, प्रीति कुमारी, रिफ्फत प्रवीण, खुशबू कुमारी, रौशनी कुमारी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *