22 जनवरी को राज्य सरकार के सभी कार्यालय में आधे दिन की छुट्टी,सभी स्कूलों में पूरे दिन का अवकाश
रांची:श्री राम लला के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने जारी किया है। इस अवसर पर सरकारी स्कूलों में पूरे दिन की छुट्टी दी गई है।
जारी आदेश में कार्मिक विभाग ने कहा है कि श्री राम लला के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी, 2024 को अहराह्न 2.20 बजे तक राज्य के सभ कार्यालय, प्रतिष्ठान, सार्वजनिक बैंकों में एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित किया जाता है।
एक अन्य आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को प्रभु राम के बचपन के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को सभी सरकारी कार्यालयों को 2:30 बजे तक बंद रखने का एवं सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने का निर्देश दिया है।

