अभिभावक संघ ने पूर्व सीएम रघुवर दास से की मुलाकात, शैलेन्द्र जायसवाल पर हुऐ जानलेवा हमले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
रांची: शैलेंद्र जायसवाल पर हुए हमले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झारखंड अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा। साथ ही घटना की विस्तृत जानकारी दी। ज्ञापन पढ़ने के उपरांत रघुवर दास ने मौके पर ही ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को फोन कर इस घटना में शामिल दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने की बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह की घटना को गंभीरता से लें और दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करे ताकि आम लोगों का विश्वास पुलिस पर बना रहे। श्री दास ने शैलेंद्र जयसवाल से भी फोन में बात की एवं उन्हें पूरे न्याय दिलवाने के लिए आश्वस्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड अभिभावक संघ के प्रदेश प्रवक्ता संजय सर्राफ, नीरज भट्ट, संजीव दत्ता, देवानंद राय आदि शामिल थे। इस अवसर पर अजय राय ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी श्री रघुवर दास को देते हुए कहा कि भय के वातावरण में कैसे लोग रोजगार करेंगे। अगर इस तरह रंगदारी से लेकर मारपीट और जान से मारने तक की घटना को अंजाम दिया जाता है तो ऐसे में कोई भी व्यवसाई व्यवसाय नहीं कर सकता ऐसे में उनके लिए पलायन ही बचता है ऐसे में विकास की कल्पना भी बेईमानी होगी। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास को दिए गए ज्ञापन में झारखंड अभिभावक संघ ने उन्हें अवगत कराते हुए कहा है कि टीपूदाना ओपी थाना क्षेत्र में वाइल्ड वादी वाटर पार्क के निदेशक श्री शैलेंद्र जायसवाल के ऊपर पिछले 09 जून 2023 को ग्राम : डुंडीगढ़ा के रहने वाले कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने रंगदारी देने के नाम पर जानलेवा हमला किया और उनके साथ बहुत बुरी तरीके से मारपीट की एवं जान से मारने की कोशिश की। यहां कुछ अल्पसंख्यक समुदाय के अपराधियों द्वारा इस क्षेत्र में लगातार तांडव मचाया जा रहा है जिसका ही परिणाम है यह जानलेवा हमला। इससे पूर्व भी अप्रैल माह में मस्जिद में डोनेशन देने के साथ-साथ उस पार्क में आनेवाले गाड़ियों की जो पार्किंग फ्री में होता है । उस पार्किंग एरिया को देने की मांग के साथ साथ हर माह एक बड़ी रकम रंगदारी के रूप में देने की मांग की गई और नहीं देने पर इस तरह से कट्टा और हथियार के साथ जानलेवा हमला किया गया। यह हमला उन्होंने 9 जून को किया जिसमें बहुत मुश्किल से वह बच पाए और उनका इलाज डोरंडा सरकारी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन एवं कई तरह के जांच के उपरांत अभी चल रहा अभी भी उनके पूरे बदन पर सूजन एवं जख्म भरे पड़े हैं। इस तरह से हमला किए हुए मामले में शामिल अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाना कहीं ना कहीं अपराधियों के मनोबल को बल देता है। वही उनको खुलेआम अपराध करने की छूट मिली हुई है ऐसा महसूस होता है। चुकी यह पूरा क्षेत्र है विकास से कोसों दूर था अभी वर्तमान में टोरियन वर्ल्ड स्कूल एवम वाइल्ड वाड़ी वाटर पार्क के खुलने के बाद आदिवासी एवम स्थानीय युवाओं को कई तरह के रोजगार से जोड़ा गया वही सैकड़ों युवा आज अलग अलग कई तरह के काम कर रहे हैं ऐसे में विकास विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि यह क्षेत्र विकास के पायदान पर खरा उतरे। महोदय इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जाए तो हथियारों का एक बड़ा जखीरा यहां मिलेगा जो विकास विरोधी कामों में संलग्न है। महोदय झारखंड अभिभावक संघ इस पूरे मामले में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करता है।( शैलेंद्र जायसवाल द्वारा टीपू दाना थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी की प्रतिलिपि इस पत्र के साथ संलग्न है) हमें आशा है कि इस पूरे मामले में आप की ओर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके खिलाफ नीति सम्मत कानूनी कार्रवाई को लेकर आप अपना पूरा प्रयास करेंगे ताकि अपराधी पकड़े जाए।

