पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन में समूह चर्चा और प़स्तुतिकरण
खूंटी : उद्यान विकास योजनान्तर्गत टूतटोली और सिलादोन में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन की विधियों की जानकारी विस्तार से दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों का समूह विभाजन कर मशरूम संबंधित विभिन्न बिंदुओं और बिषय पर विस्तार से चर्चा कर महिला समूह लीडर द्वारा प्रस्तुति की गई।
समूह चर्चा की समीक्षा और विश्लेषण एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाएं ना केवल जागरूक हो रही है वल्कि जीवकोपार्जन का भी मार्गं अपना रही है जो उनके भविष्य को संवारने और उज्जवल बनाने में सहायक सिद्ध होगी ।
एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने मशरूम उत्पादन के तरीके पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मशरूम में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व स्वस्थ्य जीवन का आधार है।
प़शिक्षिका पूनम संगा, गुड्डी देवी और ज्योति कुमारी ने कुट्टी फुलाने के तरीके और पानी में डालें जाने कैमिकल के इस्तेमाल को विस्तार से बताया और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रायोगिक विधि भी कराया गया।

