नवरात्रि पर भव्य डांडिया नाइट का होगा आयोजन
रांची ::नवरात्रि के अवसर पर डांडिया -गरबा का आयोजन होगा। 1अक्तूबर को शहर के रांची क्लब परिसर में मारवाडी युवा मंच रांची के तत्वावधान में भव्य डांडिया नाइट का आयोजन संध्या 6:00 बजे से किया जायेगा । मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव विकास अग्रवाल ने कार्यक्रम का पोस्टर और टिकट होटल रेनडिव के सभागार में विधिवत लांच किया। उन्होंने बताया कि बेस्ट डांसर कपल, वेस्ट डांस ग्रुप, बेस्ट कॉस्टयूम, बेस्ट सेल्फी, बेस्ट मेकअप और अन्य प्रकार के प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट आने वाले को स्पेशल गिफ्ट देंगे।
मंच के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता ने बताया की कार्यकम को सफल बनाने के लिए मुंबई से 9 लोगो की टीम के द्वारा रंग बिरंगी लाइटों और डीजे की तेज धुनों के बीच झूमेंगे। बच्चों के लिए विशेष रूप से गेम जोन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ अलग अलग तरह की राजस्थानी और गुजराती व्यंजनों का लुफ्त लेंगे।डांडिया राजस्थानी संस्कृति और गुजराती परिधान पहनकर पारिवारिक माहौल मे किया जाएगा। डांडिया नाइट की अधिक जानकारी लेने के लिए विकास अग्रवाल 8797942294, सचिव विकाश अग्रवाल 9308014767 से संपर्क कर सकते है। कार्यक्रम के संयोजक विशाल पाडिया और रोहित पोद्दार हैं।
मौके पर विशेष रूप से पूर्व अध्यक्ष विशाल पाडिया, दीपक गोयनका,मण्डलीय उपाध्यक्ष सचिन मोतिका, उज्जवल मुरारका, सार्थक जैन, कुशल टेकरीवाल, सिद्धांत तोदी,आशीष डीडवानिया.सौरभ बजाज अमित शर्मा, नीरज अग्रवाल, पवन मुरारका,आशीष डालमिया,अभिषेक जालान,राघव जालान, मुकेश शर्मा,अंकित अग्रवाल,समीर जोशी उपस्थित थे।

