महागठबंधन बर्दाश्त नहीं करेगा छात्र-छात्राओं पर अत्याचार: गुडड़ू यादव

बांका: राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सोमवार को बांका ज़िला युवा राष्ट्रीय जनता दल के ज़िला अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ विशाल यादव,प्रदेश महासचिव युवा राजद सह संगठन प्रभारी भागलपूर गुडड़ू यादव,ताजुद्दीन उर्फ़ हीरा,नयन सिंह नटवर,मो तैयब,मो सहजाद की अगुवाई में महागठबंधन के सभी दलों के ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस युवा ज़िलाध्यक्ष राजीव रंजन,सी पी एम युवा ज़िलाध्यक्ष मो सहजाद एवं छात्र राजद के ज़िला प्रभारी नितिन कुमार ने संयुक्त रूप से सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन एवं आक्रोश मार्च निकाला ।आक्रोश मार्च में मुख्यरूप से त्रियस्तरीय पंचायत के पूर्व एम एल सी संजय कुमार राजद ज़िलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ,कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष कंचन सिंह ,राजद माहिल प्रकोष्ट ज़िलाध्यक्ष कंचन कुमारी उपस्थित रहे।संजय कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष से घबराना नहीं है ,संघर्ष के रास्ते चल कर ही हम सभी एक दिन सफल होंगे ।प्रदेश महासचिव गुडड़ू यादव ने कहा कि बी पी एस सी परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा लिया जाए।आंदोलन करते हुए शहीद छात्र सोनू कुमार के परिजनों की आर्थिक सहायता की जाए।आक्रोश मार्च में सभी युवा साथी नारा लगा रहे थे।लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी ,नहीं चलेगी !दम है कितना दमन में तेरे ,देख लिया है ,देखेंगे ।कितनी लंबी जेल तुम्हारी झेल लिया है ,झेलेंगे।कार्यक्रम में बाँका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जफरूल होदा,अबुल हासिम,प्रियरंजन दास ,गौतम गोरे ,राकेश सिंह,ददन सिंह,फरहान अख़्तर ,आशिक़ सिद्दीक़ी,सालिनी कुमारी ,मुनिलाल पासवान ,प्रसून कुमार ,जयकिशोर यादव ,शशिकांत कुमार आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *