महागठबंधन करेगा मुख्यमंत्री का पुतला दहन : गुडडू यादव
बांका :बिहार में छात्रों के साथ हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है ।राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्वी यादव के आह्वान पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में राज्य के सभी ज़िला मुख्यालय में दिनांक 6-1-25 दिन सोमवार को बिहार के थके मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है ।यह जानकारी युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी भागलपुर गुडड़ू यादव ने कहा।आगे भागलपुर प्रभारी गुडड़ू यादव ने कहा इसी कार्यक्रम के तहत बाँका ज़िला युवा राष्ट्रीय जनता दल के ज़िला अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ विशाल यादव की अगुवाई में बाँका के शास्त्री चौंक से गाँधी चौंक तक आक्रोश मार्च निकाला जाएगा ,गाँधी चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा ।उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस ,सी पी आई एम एल,सी पी एम,सी पी आई ,के युवा ज़िला अध्यक्ष एवं छात्र राजद के ज़िला प्रभारी उपस्थित रहेंगे।आज बिहार में बी पी एस सी के परीक्षार्थी हो या अपनी पढ़ाई पूरी कर तैयरी कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच पेपर लीक होने का भय और सबसे जो चिंतनीय विषय है वो है बिहार में गिरते शिक्षा का स्तर इन्ही सब मुद्दों के साथ मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा ।