राज्यपाल रमेश बैस अपने परिवार के साथ पहुंचे नेतरहाट,मैग्नोलिया पॉइंट से सूर्यास्त के मनोरम दृश्य को देखा
रांची : राज्यपाल रमेश बैस एवं राज्य की प्रथम महिला रामबाई बैस शनिवार को सपरिवार नेतरहाट पहुँचे तथा मैग्नोलिया पॉइंट से सूर्यास्त के मनोरम दृश्य को देखा। इससे पूर्व नेतरहाट पहुँचने पर आयुक्त, पलामू प्रमण्डल श्री जटा शंकर चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक, पलामू राज कुमार लकड़ा, उपायुक्त, लातेहार अब इमरान, पुलिस अधीक्षक, लातेहार अंजनी अंजन सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। राज्यपाल के अरुणोदय अतिथिशाला पहुँचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

