दिव्य कला मेला में मशरूम से निर्मित सामग्रियों के स्टॉल का राज्यपाल ने किया निरीक्षण
रांची: हरमू मैदान में दिव्यकला मेला के उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार,सीएमडी नवीन शाह ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान दिव्यांग जनों द्वारा तैयार शिल्प कला कृतियों और हैंड मेड अन्य सामग्रियों का निरीक्षण किया। वहीं एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा लगाए गए स्टॉल पर भी राज्यपाल गए। वहां पर उन्होंने मशरूम से निर्मित बरी,अचार,पापड़, मशरूम गोंड लड्डू को देखा। वहीं एपीपी एग्रीगेट के प्रबंधक प्रभाकर कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया। साथ ही दिव्यांग जन द्वारा मशरूम से तैयार बरी,अचार,पापड़ सहित कई चीजों को दिखाया। उन्होंने कहा कि दिव्य कला मेला में मशरूम से निर्मित वस्तुओं की काफी मांग हो रही है। इससे पहले भी पटना,भुनेश्वर में भी दिव्य कला मेला में मशरूम से निर्मित बरी,अचार,पापड़ की खूब बिक्री हुई थी। मुझे उम्मीद है कि रांची में भी काफी बेहतर रिजल्ट मिलेगा।