राज्यपाल ने कौशल विद्या उद्यमिता और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी विधेयक को दी स्वीकृति
गणादेश फोटो
रांचीः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैश ने सोमवार को विधान सभा द्वारा पारित कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल यूनिवर्सिटी विधेयक, 2022 तथा अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2022 को स्वीकृति दे दी है। बताते चलें कि झारखंड में कौशल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल यूनिवर्सिटी विधेयक चार अगस्त को पारित किया गया था। राज्य के युवाओं को कौशलयुक्त करने के लिए राज्य सरकार और प्रेझा फाउंडेशन के सहयोग से इसका संचालन होगा. इसका मुख्यालय खूंटी में होगा. इस यूनिवर्सिटी से फिलहाल आठ पॉलिटेक्निक संस्थानों को जोड़ा जायेगा. अबतक झारखंड में 16 निजी विश्वविद्यालयों को खोलने की अनुमति विधानसभा से दी गयी है.वहीं अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी इटकी में स्थापित होगा। इसमें 3000 करोड़ रुपए निवेश किए जाने की संभावना है।

