लोगों को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता: सत्यानन्द भोगता
हजारीबाग: राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता गुरुवार को हजारीबाग पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने हजारीबाग स्थित द पैराडाइस रिसोर्ट में ट्रांस्मिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा संचालित सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आयोजित सहायता राशि वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की संस्थाओं के द्वारा ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ रही है जो बहुत ही सराहनीय है। सरकार भी कौशल विकास योजना के तहत लोगों को हुनरमंद बनाया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। महिलाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इसके उपरांत मंत्री ने बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं के बीच स्कूटी, प्रशस्ति पत्र और सहायता राशि का चेक आदि वितरण कर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के अधिकारी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।