जनता की सेवा, सरकार ने दिया सम्मान
पटना।छठ पर्व 2023 के अवसर पर उत्कृष्ट और सराहनीय जन सेवा के लिए पटना प्रमंडलीय प्रशासन ने एस के मेमोरियल हॉल में ” प्रेरणा सह सम्मान समारोह” का आयोजन किया ।
इस सम्मान समारोह में बिहार के प्रसिद्ध पत्रकार और पटना नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के चीफ वार्डन विजय कुमार सिंह एलियस श्याम नाथ सिंह को पटना के कमिश्नर डॉक्टर कुमार रवि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सिविल डिफेंस के जिला अनुदेशक अरविंद
कुमार को भी यह सम्मान प्राप्त हुआ। गौर तलब है कि पटना नागरिक सुरक्षा कोर के 100 स्वयं सेवक /वार्डन को छठ पर्व 2023 के अवसर पर राजधानी के विभिन्न गंगा घाटों पर छठ व्रतियों की सेवा एवं श्रद्धालुओं के भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात किया गया था ।इस तैनाती के दरमियान चीफ वार्डन विजय कुमार सिंह एलियस श्याम नाथ सिंह ने पटना सिटी के गायघाट पर उत्कृष्ट एवम सराहनीय सेवा के जरिए हजारों की भीड़ को बड़ी ही दिलेरी से नियंत्रित किया और छठ व्रत को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग किया
इस अवसर पर पटना के कमिश्नर डॉक्टर कुमार रवि के साथ ही जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और पटना के एस एस पी राजीव मिश्रा द्वारा एन डी आर एफ, एस डी आर एफ , पुलिस, पटना ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, पटना जिला प्रशासन ,पटना के सिविल सर्जन और नगर आयुक्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

