गोल्ड मेडेलिस्ट पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मारिया की स्थिति गंभीर
रांचीः जैवलिन थ्रो की पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह एथलेटिक्स कोच मारिया गोरती खलखो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनका ईलाज िरम्स में चल रहा है। उनका एक लंग्स खराब हो चुका है. खेल विभाग के प्रयास से उनका इलाज कराया गया. एक महीने तक इलाज चला और स्वस्थ्य होकर नामकुम स्थित घर लौट गई थी. लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई है. जब मारिया आठवीं क्लास के विद्यार्थी थी. उसी दौरान जौवलिन मीट में फर्स्ट लाकर गोल्ड मेडल हासिल की थी. मरिया ने ऑल इंडिया रूरल समिट में भी जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल की. साल 1975 में स्कूल नेशनल मणिपुर में गोल्ड मेडल हासिल की. इसके बाद 1975 -76 में जालंधर में अंतरराष्ट्रीय जैवलिन मीट प्रतियोगिता में फर्स्ट लाकर नया रिकॉर्ड बनाया. मारिया ने 1976-77 में बनारस में जैवलिन में गोल्ड मेडल हासिल की. इसके बाद 30 साल कोचिंग का सफर रहा.