झारखण्ड में विधुत संकट के लिए पूर्व की रघुवर सरकार दोषी : गौरीशंकर यादव
रांची : झारखण्ड में पिछले कई दिनों से लचर बिजली व्यवस्था को लेकर भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक है. वहीं हेमंत सोरेन सरकार का बचाव करते हुए प्रदेश राजद खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने कहा है कि पूर्व की रघुवर सरकार के समय करोड़ों रूपये बिजली कंपनी का बकाया रखा गया. उसे देने की जरूरत भी नहीं समझा। हेमंत सोरेन की सरकार बिजली कम्पनी का बकाये राशि का भुगतान कर रही है.बिजली की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करने के लिए बिजली,पानी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर क्यों नहीं भाजपा आवाज उठती है.

