गैंगस्टर अमन साहू का हुआ अंतिम संस्कार,पिता ने दी मुखाग्नि
रांची : गुरूवार को गैंगस्टर अमन साहू का उसके गांव बुढ़मू के मतबे में अंतिम संस्कार किया गया। उसके पिता निरंजन साहू ने उसे मुखाग्नि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिसमें उसके रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल थे। वहां जितने भी लोग मौजूद थे वो उतनी तरह की बातें कह रहे थे। कोई कह रहा था कि अपराध का अंत ऐसे ही होता है। अमन के पिता ने कहा कि उनके बेटे को पूरे प्लानिंग के तहत मारा गया है पूरे मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए।
गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश राय उर्फ मोनू राय को सिमडेगा जेल से शिफ्ट करने का आदेश जारी
11 फरवरी की सुबह रायपुर जेल से रांची लाने के दौरान पलामू में अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया गया। पुलिस ने बताया है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोडा इलाके में अमन के गुर्गे उसे छुड़ाने के लिए बमबाजी और फायरिंग कर रहे थे इसी दौरान अमन ने भागने के लिए पुलिस से इंसास राइफल छीना और फायरिंग करने लगा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन को ढ़ेर कर दिया। अमन के शव का पोस्टमार्टम पलामू में किया गया, 12 फरवरी की रात को उसके चचेरे भाई कृष्णा साहू, जीजा संतोष कुमार, दोस्त शंकर जायसवाल और ड्राइवर मिनाज अंसारी ने बॉडी को रिसीव किया और बुढमू लाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।
अमन साहू के एनकांउटर के बाद अब मयंक सिंह और राहुल सिंह संभालेगा गिरोह, गैंग के 3 शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एनकाउंटर में मारे जाने के पास पुलिस को अमन साहू के पास से कई चीजें मिली। जिस समय अमन साहू का एनकाउंटर हुआ उस समय उसके पॉकेट में लाल रूमाल रखा हुआ था। इसके साथ ही पॉकेट में 28,500 कैश और एक मोबाइल नंबर रखा मिला। अमन से ब्रांडेड मंहंगे जूते और कपड़े पहने हुए थे। उसकी ब्रांडेड जूतों का बहुत शौक था। पुलिस को उसके जेब में जो मोबाइल नंबर मिले है उसकी जांच की जा रही है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया 28,500 रुपये नगद मिले थे। उन्होंने बताया कि अमन साहू के कपड़े को अनुसंधान के लिए सुरक्षित रखा गया है।

