महावीर मन्दिर पटना में विधि-विधान से गणेश महोत्सव संपन्न

अनूप कुमार सिंह
पटना:गणेश चतुर्थी के पावनअवसर पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में गणेश पूजन किया गया। महावीर मन्दिर के दक्षिणी भाग में स्थित भगवान गणेश की दिव्य प्रतिमा के समक्ष सुबह 7 बजे पूजन प्रारंभ हुआ। इसके पूर्व गणपति की प्रतिमा को नये वस्त्र पहनाए गये। उन्हें फूल-माला से सुशोभित किया गया। महावीर मन्दिर के पुरोहित पंडित गजानन जोशी ने वैदिक विधि-विधान से गणेश पूजन संपन्न कराया। पूजा पर महावीर मन्दिर के वैदिक पुरोहित ओंकार नाथ बैठे थे। पूजन के बाद गणेश जी की आरती की गई। उसके बाद वहां उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता माना जाता है। माता-पिता के प्रति समर्पण और श्रद्धा भाव से प्रसन्न गणेश जी के पिता भगवान शंकर और माता पार्वती ने उन्हें प्रथम पूज्य का आशीर्वाद दिया। तब से किसी भी पूजा-अनुष्ठान में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *