गणादेश खासः झारखंड सरकार ने नए पीसीसीएफ के लिए एएस रावत का आदेश जारी किया, भारत सरकार ने रोका
रांचीः झारखंड के आइएफएस कैडर के काफी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पीसीसीएफ हॉफ के पद पर तैनात एके रस्तोगी 30 जून को रिटायर हो गए। इस कारण पीसीसीएफ हॉफ और साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का पद खाली हो गया। रस्तोगी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर अतिरिक्त प्रभार में थे। इससे पहले ही विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में राज्य सरकार ने अरूण सिंह रावत को नए पीसीसीएफ बनाने का आदेश भी जारी कर दिया। लेकिन अब भारत सरकार ने इस पर अडंगा लगा दिया है। भारत सरकार एएस रावत को विरमित नहीं करना चाहती है। एएस रावत फिलहाल देहरादून में इंडियन काउंसिल फॉर फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन में डीजी के पद पर पदस्थापित हैं। अब राज्य सरकार को फिर से पीसीसीफ की बहाली के लिए डीपीसी करनी होगी। एएस रावत के नहीं आने पर आशीष रावत. सर्वेश सिंघल और संजय श्रीवास्तव पीसीसीएफ की रेस में आ गए हैं। अभी हाल ही में संजय श्रीवास्तव को पीसीसीएफ के पद पर प्रोन्नति मिली है। वहीं सर्वेश सिंघल बायोडायवर्सिटी बोर्ड के अध्यक्ष हैं। अशीष रावत पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ के पद पर हैं।

