गणादेश ब्रेकिंगः जिस आइएफएस पर एनजीटी ने ठोंका 25000 रुपए का जुर्माना, वह भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष की दौड़ में…
दो पूर्व पीसीसीएफ भी हैं आमने सामने, आइएफएस शशिनंद कुलियार, कमलेश पांडेय और वाइके दास ने भी दिया है आवेदन
रांचीः झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को लेकर जबरदस्त लॉबिंग शुरू हो गई है। हर कोई अपने-अपने तरीके से सत्ता के कद्दावर लोगों से मिल जुल भी रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रदूषण बोर्ड से जुड़े कई अफसर ईडी की रडार में भी हैं, फिर भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मोह भंग नहीं हो रहा है। अब हम बात करते हैं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव वाइके दास की। वाइके दास से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष के लिए आवेदन किया है। वाइके दास पर दो सप्ताह पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पूर्वी 25000 रुपए का जुर्माना लगाया है यह मामला सीसीएल की अम्रपाली खदान से जुड़ा है। 17 नवंबर 2021 को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बोर्ड को साइट विजिट का रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया था इस आदेश के आलोक में प्रदूषण बोर्ड ने 21 मार्च 2022 को एक शपथ पत्र दायर किया। इसमें कहा गया था कि अभी रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार नहीं है। इस रिपोर्ट में एनजीटी ने जिन छह बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी उसका जिक्र नहीं किया गया था। मई 2022 को बोलने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक नया शपथ पत्र दायर किया था इसमें कहा गया है कि अम्रपाली प्रोजेक्ट को नोटिस भेजकर मानक का पालन करने को कहा गया है ताजा सुनवाई में एक्शन टेकन रिपोर्ट जमा नहीं की गई सदस्य सचिव ने कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया। दो महीने समय बर्बाद कर दिया। एनजीटी ने कहा कि अदालत बार-बार समय नहीं दे सकती है इस कारण सदस्य सचिव पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है मुख्य सचिव को उचित कार्रवाई करने को भी कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।
दो पीसीसीएफ रस्तोगी और प्रियेश वर्मा भी है रेस
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद की दौड़ में दो पूर्व पीसीसीएफ एके रस्तोगी और प्रियेश वर्मा भी रेस में हैं। दोनों जबरदस्त लॉबिंग भी कर रहे हैं। 30 जून तक एके रस्तोगी प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में थे। इससे पहले प्रियेश वर्मा बोर्ड के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में थे।
हाईकोर्ट ने भी तरेरी हैं आंखे
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष के मामले में भी हाइकोर्ट ने आंखे तरेरी हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि बोर्ड में नियमित बहाली होनी चाहिए। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश को भी दरकिनार करते हुए दो बार अध्यक्ष के पद पर शॉर्ट टर्म बहाली की गई। अब तक अध्यक्ष पद के लिए 15 विज्ञापन आए हैं। जिसमें पूर्व पीसीसीएफ एलआर सिंह, आइएफएस शशिनंद कुलियार, कमलेश पांडेय और वाइके दास के भी नाम शामिल हैं। अध्यक्ष के चयन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें कार्मिक सचिव, वन सचिव और उद्योग सचिव शामिल हैं।

