गजराज का तांडव, महिला को पटक पटक कर मारा डाला
रांचीः झारखंड में हाथियों का आतंक जारी है। गजराज यमराज बन गए हैं। तमाड़ में हाथी ने एक महिला को पटक-पटक कर मारा डाला। महिला की पहचान फूलो देवी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की रात लगभग नौ बजे हाथियों का एक झुंड गांव में घुस गया. इसके बाद हाथियों ने उत्पात मचाते हुए पांच घरों को तोड़ कर ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज को भी चट कर गये. इसी बीच घर में अकेली सो रही फूलो देवी के घर को भी ध्वस्त कर दिया. हाथियों ने सूंड़ से खींचते हुए महिला को बाहर निकाला और पटक-पटक कर मार डाला.

