पत्रकार सुभाष की बेगूसराय में हुई हत्या से पत्रकार संगठनों में रोष
गणादेश ब्यूरो
बेगूसराय/मुंगेर:बिहार में दिन प्रतिदिन पत्रकारों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही है। इसी कड़ी में
बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड स्थित सांखो गाँव के एक निजी चैनल के पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या शुक्रवार की रात पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर कर दी।
जानकारी के अनुसार युवा पत्रकार एक भोज खाकर घर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। सूत्रों के अनुसार घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया जाता है। घटना का मुख्य कारण पत्रकार की निष्पक्ष पत्रकारिता है।
पुलिस अधीक्षक, योगेन्द्र कुमार के अनुसार वारदात में शामिल चार लोगों की पहचान ह़ो गई है।जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के अध्यक्ष एस. एन. श्याम और जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता रंजीत विद्यार्थी समेत कई अन्य पत्रकारों तथा संगठनों ने घटना की निंदा की है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

