बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में निशुल्क हृदय चिकित्सा शिविर” का आयोजन

रांची: बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में रविवार को निशुल्क हृदय चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया।आज के चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में डॉo राजेश अग्रवाल के साथ ही साथ डॉo एस के चौधरी एवं उनके सहयोगी टेक्नीशियन जिनके द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, ECG आदि का निशुल्क जांच किया गया। टेक्नीशियन टीम में अमरेंद्र आजाद, पंकज कुमार राय, सिंपी सिंह मनीष झा विकास कुमार मुकेश सिंह आदि के द्वारा आए हुए मरीजों की जांच की गई। कार्यालय में पूर्व समिति कार्यालय में बाबा विद्यापति की प्रतिमा पर आए हुए सभी आगंतुकों के साथ बाबा विद्यापति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बाबा विद्यापति रचित आरती जय जय भैरवी असुर भयावानी आरती गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने समिति में आए हुए प्रसिद्ध चिकित्सक राजेश अग्रवाल को पुष्प गुच्छ, मिथिला पाग एवं शाल देकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आज तक मैं इतने सम्मानित होकर किसी भी शिविर में अभी तक भाग नहीं लिया। मुझे बहुत ही खुशी है और मैं गौरवान्वित हूं कि समिति बहुत ही अच्छा काम कर रही है एवं समिति के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा किया। वहीं समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने कहा कि समिति बराबर समाज सेवा के लिए” नर सेवा नारायण सेवा” के तहत समाज के हर वर्गों को मदद पहुंचाने के लिए हर तरह का शिविर का आयोजन कर रही है। भविष्य में भी कई तरह के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा चिकित्सा शिविर की आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मृत्युंजय झा पंकज राय, अमरेंद्र आजाद, गोपाल ठाकुर, अशोक पांडे,अजय झा, पवन सोनी अनूप गुप्ता, निवास सिंह, रूबी सिंह, बिंदु झा, आशुतोष झा, अमरनाथ झा, विनोद टॉपो, दीपक जायसवाल, अभय कुमार राय, चंद्रदेव राय, दिलेन्द्र शर्मा आदि ने मिलकर हृदय चिकित्सा शिविर के आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *