हरमू हाउसिंग कॉलोनी में गरुड़ आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
Rnchi:गरुड़ आई हॉस्पिटल ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड 26 में वार्ड पार्षद सदस्य श्री अरुण झा के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण एवं परामर्श का लाभ उठाया।
गरुड़ आई हॉस्पिटल के निदेशक ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों तक नेत्र स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता पहुँचाना और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करना है। यह शिविर हमारी इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।”
वार्ड पार्षद श्री अरुण झा ने कहा, “मैं अपने वार्ड के लोगों की सेवा के लिए दिन-रात समर्पित हूँ। इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों को नेत्र जांच और आवश्यक परामर्श का लाभ मिला है, जिससे वे अपनी आँखों की देखभाल बेहतर तरीके से कर सकेंगे।”
इस पहल के तहत जरूरतमंद लोगों को आगे भी नेत्र चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए गरुड़ आई हॉस्पिटल प्रतिबद्ध है। अस्पताल प्रबंधन ने भविष्य में भी इस तरह के शिविरों के आयोजन की योजना बनाई है ताकि अधिक से अधिक लोगों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा सकें।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)