खूंटी में 30 मार्च से चार दिवसीय 24 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ का होगा आयोजन
खूंटी : चार दिवसीय 24 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन बुधवार 30 मार्च को होगा। इस अवसर पर ahle सुबह सुबह मंगल कलश शोभा यात्रा का आयोजन होगा।इसमें 1008 मंगल कलशों को सिर पर धारण कर पीले वस्त्रों में सुहागिन विराट कलश शोभा यात्रा में अन्य हजारों श्रद्धालुओं संग पदयात्रा कर नगर परिक्रमा में भागीदारी करेंगी । इसके पूर्व भव्यतम स्तर पर कलश शोभा यात्रा निकालने की सदइच्छा को लेकर – आओ-आओ सुहागिन नार कलश शिश धारण करो समूह गीत के साथ नगर क्षेत्र में व्यापक जन जागृति की गई । कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थली खूंटी कल्ब से प्रारंभ होकर डाक बंगला रोड, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, कर्रा रोड , मिश्रा टोली उहुगुटू होकर अंततः पुनः गंतव्य स्थली खूंटी कल्ब परिसर ( यज्ञ शाला ) पहुंचेगी । इस बीच गायत्री तीर्थ शांति कुंज हरिद्वार से महायज्ञ सहित अन्य अनुष्ठानों सहित विविध संस्कार अनुष्ठान के संचालन तथा प्रवचन एवं युग निर्माण सम्मेलन हेतू परिवाज्रक संत एवं युग गायन मंडली यज्ञ स्थली पर पहुंच जायेगी । ज्ञातव्य है की महायज्ञ की अपार सफलता सुनिश्चित करने के लिए पिछले कई दिनों से प्रत्येक सुबह क्षेत्र के गायत्री साधकों की टोली द्वारा नगर भ्रमण कर युग जागरण गायन का दौर जारी रहा । .इस बीच मंगलवार को खूंटी कल्ब के सुसज्जित यज्ञशाला प्रांगण में विधिवत भूमि पूजन अनुष्ठान का संचालन गायत्री शक्तिपीठ धुर्वा के पंडित श्री शर्मा द्वारा किया गया । भूमि पूजन अनुष्ठान में सैकडों की संख्या में महिला – पुरुष गायत्री उपासकों सहित अन्य श्रद्धालुओं ने सहर्ष भागीदारी कर स्वयं को धन्य किया – उनमें स्थानीय वयोवृद्ध समाजसेवी उद्योगपति रोशन लाल शर्मा का नाम सर्व प्रमुख है । चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह युग निर्माण सम्मेलन को लेकर पुरे क्षेत्र में भक्ति भावना की लहर दौड रही है ।

