भागलपुर के नाथनगर में दहशत फैलाने की कोशिश, मिले चार देशी बम
भागलपुरः भागलपुर के नाथनगर में दहशत फैलाने की कोशिश की गई। शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे सीटीएस परिसर के अंदर चार देशी बम मिला। बम मिलने की सूचना से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है। सूचना पर नाथनगर इंस्पेक्टर सज्जाद हुसैन जांच के लिए पहुंचे। सीटीएस में पदस्थापित डीएसपी,इंस्पेक्टर,दरोगा सहित अन्य पुलिस कर्मी पूरे कैंपस को खंगालने में जुटे हैं। आशंका जताई जा रही है कि झाड़ी में कहीं और बम ना हो। बम मिलने को लेकर सीटीएस परिसर में भी अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल पूरा महकमा जांच में जुटा हुआ है। बताते चलें कि चार दिन पूर्व एक खंडहर में दो बम मिले थे। वहीं पिछले महीने काजवलीचक में बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

