टॉफी खा टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत
लखनऊ : यूपी के कुशीनगर जिले में टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना का प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 07 बजे दो परिवार के चार बच्चों मौत हो गई। परिजनों का कहना है किचारों बच्चों ने घर के बाहर फेंके गए टॉफी को खाया था। मरने वालों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
ग्रामीणों की मानें तो मुखिया देवी सुबह अपने घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं, जहां उन्हें एक पॉलिथिन में कुछ टॉफियां मिलीं। उन्होंने इसमें से तीन टॉफियां अपने नाती-नतिनियों और एक टाफी पड़ोसी के बच्चे को दे दी। ये टॉफी खाने के कुछ ही देर बाद चारों बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। बच्चों को तड़पता देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन जब काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई तो एक-एक बच्चों को बाइक पर बिठाकर जिला अस्पताल ले गए।
वहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। उधर फॉरेंसिक विभाग की टीम ने टॉफी के रैपर कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

