चतरा में ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार
चतरा: जिला पुलिस ने रविवार को 5.42 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपितों में रामशाद अंसारी उर्फ छोटु, आशुतोष कुमार यादव उर्फ संतोष यादव, मो. तसवर अहमद उर्फ लाल पेन्टर और संदीप राणा शामिल हैं। इनके पास से 5.42 ग्राम ब्राउन सुगर, तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का चार मोबाइल फोन व टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री को लेकर कुछ लोग जमा हुए है। सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम के संयुक्त नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कठौतिया मंदिर बरैनी रोड स्थित मंजर अंसारी की दुकान पर छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया।

