पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने सुरेश राम पर हमले की घोर निंदा
पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग
लातेहार : बालूमाथ निवासी राजद नेता सुरेश राम पर अपराधिक हमले होने पर लातेहा के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने घोर निंदा की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि सुरेश राम जल्द स्वस्थ होकर हमलोगों के बीच आएं। राजेंद्र प्रसाद साहू ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन एवं उपायुक्त भोर सिंह यादव को आवेदन देकर इस हमले में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है। राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि इस मामले में मैं दूर- दूर तक कहीं नहीं हूं। मेरी लोकप्रियता को देखकर एक साजिश के तहत सुरेश राम के पुत्र विवेक कुमार के द्वारा इस हमले में मुझ पर षड़यंत्र रचकर बालूमाथ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।उन्होंने कहा कि मैं एक सामाजिक व्यक्ति के साथ साथ राजनीतिक व्यक्ति भी हूं एवं पूर्व में बालूमाथ का उप प्रमुख एवं चतरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुका हूं। उन्होंने कहा कि सुरेश राम लातेहार एसडीएम शेखर कुमार के ससुर हैं। पिछले पांच वर्षों से जमीन का खरीद बिक्री का कारोबार करते आ रहे हैं। उनके द्वारा विवादित जमीन की खरीद बिक्री किया जाता है। विवादित जमीन को सस्ते में खरीदना और मोती रकम लेकर बेचना उनकी पेशा है। इस कारोबार में इनके द्वारा करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बालूमाथ के बाजारटांड़ जिसका खाता नंबर 449 प्लॉट नंबर 2208, 2109 कुल रकवा 13 डिसमिल जमीन का कोई मलिकाना हक नहीं होते हुए भी निर्माण कराये गये और चहारदिवारी को अपने दामाद एसडीएम लातेहार शेखर कुमार के सह पर स्वयं ध्वस्त कर दिया जिसका वीडियो मेरे पास उपलब्ध है।

