नीरज सिंह हत्याकांड मामले में कोर्ट में पेश हुए पूर्व विधायक संजीव सिंह
धनबाद: नीरज सिंह हत्याकांड मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक संजीव सिंह एडीजे 16 अखिलेश कुमार की अदालत में पेश हुए। सफाई बयान के लेकर कोर्ट में 25 अप्रैल की तिथि निर्धारित थी, लेकिन यह नहीं हो पाई। संजीव सिंह के वकील मो. जावेद ने कोर्ट में आवेदन देकर आग्रह किया गया कि जो सवाल विधायक से पूछना चाहते हैं, उन सवालों की लिखित एक सूची दें. कानून में ऐसा प्रावधान है कि अभियुक्त से जो सवाल करना चाहते हैं. उन सवालों की लिखित सूची उपलब्ध कराई जाती है. इसी प्रावधान के तहत अदालत से सवालों की सूची एडवांस में मांगने का आग्रह किया गया है. सवालों की लिखित सूची मिलने के बाद उसका जवाब भी लिखित में अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा.

