पूर्व विधायक पार्वती देवी का निधन
पटनाः तारापुर की पूर्व विधायक पार्वती देवी का निधन शनिवार की देर रात हो गया। वे बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी की मां और पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी की पत्नी थीं। पार्वती देवी के निधन पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, जीवेश मिश्रा ने शोक प्रकट किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है राजनीति जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। पार्वती देवी 1998 में तारापुर से विधायक चुनी गई थीं। पार्वती देवी अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री के अलावा भरापूरा परिवार छोड़ गईं हैं।

