मनीष जायसवाल की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व विधायक मनोज यादव ने चलाया जनसम्पर्क अभियान
हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में बरही विधानसभा संयोजक सह पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने बरही के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्होंने पंचमाधव पंचायत के ग्राम पड़ीरमा, कारीमाटी, माधोपुर एंव धुरगड़गी के ग्रामीणों संग बैठक कर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल की जीत सुनिश्चित करने को लेकर लोगो संग अपनी बात रखी। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि मनीष जायसवाल मानवता के जीवंत मिसाल हैं। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का सौभाग्य है कि मनीष जायसवाल जैसा विकास का विजन रखने वाला प्रत्याशी मिला है। मनीष जायसवाल को सांसद बनाए नेता नहीं बेटा बनकर सेवक के रूप में सेवा करेंगे और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में विकास की नई इबादत लिखेंगे। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, पसस प्रतिनिधि कामेश्वर रविदास ,छोटन गोप, सुभाष यादव, सुधीर यादव, लालजी यादव, भीम यादव, महेश यादव, भगीरथ यादव ,देवेंद्र यादव, विनोद यादव, शंकर रविदास, महावीर रविदास, सहदेव रविदास, विजय राणा, महादेव यादव, सिकंदर यादव, संजय यादव, राजू रजक, प्रकाश ठाकुर, सरयू राणा, रंजीत यादव, राजू यादव, तुलसी यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

