विधानसभा घेराव मामले में पूर्व विधायक अमित महतो ने किया सरेंडर,भेजे गए जेल
रांची: विधानसभा विधानसभा घेराव मामले में पूर्व विधायक अमित महतो ने मंगलवार को पीके शर्मा की अदालत में सरेंडर किया। इसके बाद कोर्ट ने अमित महतो को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा कारा भेज दिया। अमित महतो के खिलाफ वर्ष 2022 में विधानसभा घेराव करने पर धुर्वा थाना में मामला दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में सरकारी काम में बाधा डालने और बिना अनुमति के सड़क जाम करने समेत कई आरोप लगाए गए थे। इस केस में उन्होंने रांची सिविल कोर्ट में अग्रिम जमानत मांगी थी। लेकिन जवाब देने से इंकार कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट में भी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

