रिम्स में इलाजरत क्षेत्र के मरीजों से मिले पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, मदद का दिलाया भरोसा

रांची: पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव कल पहुंचे रिम्स अस्पताल । उन्होंने रिम्स में इलाजरत क्षेत्र के कई मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना । पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को जैसे ही जानकारी मिली की जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 11000 वोल्ट करंट के चपेट में आए घायलों में से एक सरफराज की मौत हो गई है, तो तत्काल उन्होंने रिम्स पहुंचकर बाकियों के हाल जानना चाहा । जानकारी मिलते हीं वो रांची के लिए रवाना हो गए और देर रात रिम्स पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल पूछा । साथ हीं हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया ।सबसे पहले वो मोहम्मद अब्दुल्ला से जाकर मिले जिसकी आज रात्रि 3:00 बजे के लगभग मृत्यु हो गई । पूर्व मंत्री ने बताया कि मैंने अब्दुल्लाह से बात किया था वो बिल्कुल ठीक लग रहा था । हमने रिम्स प्रबंधन से उसके बेहतर इलाज को लेकर बात भी की थी ।मगर दुर्भाग्यपूर्ण सूचना सुबह प्राप्त हुई कि अब्दुल्ला की मृत्यु हो चुकी है । साथ ही मोहम्मद इफ्तेखार, रवि कुमार और केरेडारी प्रखंड के ग्राम बंगवरी निवासी पवन कुमार से भी मिलकर उन्होंने उनका हालचाल लिया । पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने तत्काल मृतकों को मुआवजा की राशि उपलब्ध कराने तथा घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था कराने को लेकर मौजूद चिकित्सक एवं संबंधित अधिकारियों से बातचीत किया है । उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास कर बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराई जाएगी तथा बहुत जल्द मृतकों को मुआवजे की राशि का भुगतान भी करवाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *