झंझारपुर पहुंचे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, पीएम के प्रस्तावित स्थल का किया मुआयना

झंझारपुर: आगामी 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का भैरवस्थान थाना के समीप प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा एवं उसके गठबंधन दल के नेता क्षेत्र एवं स्थल का लगातार दौरा कर रहे हैं। दो दिन पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल एवं कार्यक्रम संयोजक नीतिन नवीन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जानकारी इकट्ठा की थी। इसी कड़ी में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री सह जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री श्री सिंह के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री स्थल पर जर्मन हैंगर पंडाल निर्माण कर रहे संवेदक प्रतिनिधि से जानकारी ली साथ ही पार्किंग, लोगों की बैठने की व्यवस्था एवं पानी की सुविधा के बाबत भी जानकारी ली और मिथिला हाट पहुंचकर वहां के नजारे का लुफ्त उठाया। मिथिला हाट में शाम को नाश्ता किया और कुछ देर रुकने के बाद राज्य सभा सांसद के आवास पर पहुंचे जहां वहीं रात्रि विश्राम किया। मंगलवार सुबह नौ बजे सीधे कार में बैठकर समस्तीपुर जिले के लिए निकल गए। सांसद के आवास पर दर्जनों लोग उनके मिलने के लिए इंतजार में थे। इधर, चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार भी लगातार झंझारपुर का दौरा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *