पूर्व राज्यपाल मालिक ने कहा-कोई समन नहीं मिला, CBI दफ्तर नहीं जाऊंगा
नई दिल्ली : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मलिक ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत के दौरान कहा है कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के दफ्तर नहीं जाना है, बल्कि CBI के अधिकारी खुद उनसे मिलने के लिए घर आने वाले हैं।
सत्यपाल मलिक ने दिलचस्प खुलासा किया कि उन्हें CBI ने समन नहीं भेजा है, बल्कि स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि ‘CBI की ओर से उन्हें कोई समन नहीं मिला है बल्कि यह कोरी अफवाह है।
मलिक के घर आएंगे CBI अधिकारी
मलिक ने आगे कहा कि CBI उनसे वेरिफिकेशन करने के लिए आने वाली है। CBI के अधिकारियों से उनकी बातचीत हुई थी। इस दौरान यह बताया था कि उनसे क्लेरिफिकेशन लेने के लिए अधिकारी उनके निवास पर आने वाले हैं। गौरतलब है कि इस मामले में CBI की ओर से 27 या 28 अप्रैल का समय मांगा गया था। बता दें कि 27-28 अप्रैल को सत्यपाल मलिक राजस्थान में रहने वाले हैं। यही वजह है कि 28 अप्रैल के बाद CBI के अधिकारी उनके घर पहुंच कर उनसे क्लेरिफिकेशन ले सकते हैं।