गोड्डा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कल्पना देवी ने मंत्री संजय प्रसाद यादव को बधाई दी
रांची : राज्य के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित मंत्रालय में कार्यभार संभाल लिया है। वहीं उनको बधाई देने का तांता लग गया। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता सहित समाज के अन्य लोगों ने भी मंत्री को बुके देकर बधाई दी। वहीं गोड्डा जिले के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह मंत्री की पत्नी कल्पना देवी,पुत्र रितेश भारती ने भी मंत्री संजय प्रसाद यादव को बुके देकर बधाई दी। इसके अलावा राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर मनोज कुमार,पूर्व राजद महिला अध्यक्ष रानी कुमारी सहित कई राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । सभी मंत्री को मिठाई खिलाकर स्वागत किया।