सीएम हेमंत सोरेन से केरल के पूर्व वित्त मंत्री ने की मुलाकात
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केरल के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इस्साक एवं पूर्व मुख्य सचिव केरल एस०एम० बिजयानंद ने मुलाकात की। संयुक्त रूप से उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वे झारखंड भ्रमण पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ राज्य में विकास की संभावनाओं को लेकर कुछ अहम सुझाव साझा किए। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को “पीपुल्स प्लानिंग” पुस्तक सप्रेम भेंट की। मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल भी उपस्थित थे।

