कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन,चल रही है बहस
रांची: ईडी की टीम ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के अंदर कार्रवाई चल रही है। वहीं जानकारों की मानें तो ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 दिनों का रिमांड पर मांगा है। कोर्ट पर निर्भर करता है की वह कितने दिनों का रिमांड पर मुहर लगती है।
हेमंत सोरेन इनोवा से उतरकर अंदर तक करीब 20 सेकंड में पहुंचे, इस दौरान वो कभी हाथ जोड़ते और हाथ हिलाते रहे। खबर है कि आज ईडी की तरफ से कोर्ट में ये दलील दी जायेगी, कि हेमंत सोरेन ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया है। कई सारे सवालों का जवाब उन्होंने नहीं दिया है, इसलिए उनकी रिमांड लेनी जरूरी है।
7 से 10 दिन का रिमांड ईडी मांग सकती है। इस दौरान हेमंत सोरेन से मनी लांड्रिंग और जमीन घोटाले में पूछताछ होगी। बता दें कि कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को घंटों तक पूछताछ की थी। हेमंत सोरेन के इस्तीफा देते ही भाजपा अवसर की तलाश में लग गई है। इसके अलावा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। झारखंड से जुड़े आज दिन भर के अपडेट के लिए बने रहें।

