पूर्व सीएम बाबूलाल का भी ट्वीट कुछ कहता है, कर दिया है बड़ा खुलासा

रांचीः झारखंड में सियासी घमासान जारी है। हर दिन एक न एक नया डेवलपमेंट। कौन कब किसके लपेटे में आ जाए, किस पर आरोप लग जाए, किससे सेटिंग गेटिंग हो रही है यह सभी रंग झारखंड की राजनीति में दिख रहा है। कयासों का दौर भी जारी है। इसी बीच पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है। ईशारों में ही बड़ी बात कह दी है। बाबूलाल ने ट्वीट कर कहा है कि चर्चा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भ्रष्टाचार से उत्पन्न संकट से कुछ दिनों तक जीवन दान दिलाने की क़ानूनी सहायता के बदले एक बाहरी नामी व्यक्ति ने राज्य सभा सीट की माँग कर दी है। सत्ता के गलियारों में इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल को लेकर सत्ता के गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि कपिल सिब्‍बल झारखंड से महागठबंधन की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे। इसके बदले वे कानूनी सहायता उपलब्ध कराएंगे। हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। सिर्फ अगर मगर, किंतु परंतु में बातें सामने आ रही हैं। बताते चलें कि कपिल सिब्‍बल 31 मार्च को राज्‍यसभा से रिटायर हुए हैं।इधर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि
माननीय @HemantSorenJMM जी, ईश्वर से प्रार्थना हैं की माताजी शीघ्र स्वस्थ हो और जल्द रांची वापस आए।लेकिन एक बात समझाए की जब आप HC में 3 दिन पूर्व माइनिंग लीज के लगभग सामान मुद्दे पर जवाब दे सकते हैं तो फिर इलेक्शन कमिशन में क्यों नहीं दिया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *