रिम्स में घायलों से मिले पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, कहा, प्रशासन ने बरती है लापरवाही
रांची: राज्य के पूर्व सीएम सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को रिम्स में सांप्रदायिक हिंसा में घायल लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की वास्तविक जानकारी भाजपा प्रदेश टीम के द्वारा ली जा रही है. भाजपा के कुछ सदस्य लोहरदगा भी जाएंगे और वहां पर वास्तविकता को जानकर सरकार से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग भी करेंगे. जुलूस के दौरान जो घटना हुई है, वह दुखद है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोहरदगा में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. ऐसे में रामनवमी को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरुरत थी. त्योहार के लिए सभी को पहले ही सचेत कर दिया गया था. उसके बावजूद उपद्रवियों के द्वारा इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया है. इससे साफ है कि प्रशासन ने लापरवाही बरती है. इसी लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना हुई है.

