सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप के अंतिम संस्कार में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा शामिल हुए
रांची:स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप के अंतिम संस्कार में
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए। उनका अंतिम संस्कार महुआ टोली, होटवार स्थित कब्रिस्तान में हुआ।
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस पर से उनका डर खत्म हो गया। इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है।

