रथ यात्रा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूजा अर्चना कर रथ खींचकर मांगी प्रदेश की खुशहाली

चाईबासा : झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने शुक्रवार को रथ यात्रा के अवसर पर रथ यात्रा मार्ग सदर बाजार पहुँच कर महाप्रभु जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं भगवान बलभद्र का विधिवत पूजा अर्चना कर रथ खींचा ।
इस दौरान उन्होंने महाप्रभु जगन्नाथ से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना करते हुए सभी को रथ यात्रा पर्व की बधाई एवँ शुभकामनाएं दी।
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ झारखण्ड की संस्कृति से समान रूप से जुड़े हुए हैं। रथ यात्रा का यह त्यौहार ओडिशा की तरह झारखण्ड की संस्कृति का भी अभिन्न हिस्सा है। आज के दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। उत्कल संस्कृति और झारखण्ड की संस्कृति के बीच की यह साझेदारी अटूट है।
मौके पर त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , चंद्रशेखर दास , विश्वनाथ तामसोय , दिकु सावैयां , कृष्णा सोय , राकेश कुमार सिंह , मो०सलीम , संतोष सिन्हा , रवि कच्छप , धर्मेन्द्र साह , प्रेम पुरती , गुरुचरण सोनकर , गणेश तिवारी , बासुदेव सिंकु आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *