पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा, सरयू राय बहुत अच्छे नेता हैं और वे मेरे बहुत अच्छे मित्र भी
जमशेदपुरः पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कह है कि सरयू राय बहुत अच्छे नेता हैं। वे मेरे बहुत अच्छे मित्र भी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के जिन कारगुजारियों को उजागर किया है, वह काम तो मुख्यमंत्री पहले ही कर चुके हैं। मैंने सरयू राय से कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री से कार्रवाई की क्या उम्मीद करेंगे, जब यही काम उन्होंने भी किया है। वे जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खदान लीज का आवंटन अपने और अपने लोगों के नाम करा लिया। जब पकड़े गए तो खान विभाग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आवंटन सरेंडर कर दिया है। हमने राज्यपाल से कहा गया है कि इस सरकार को बर्खास्त करें। नैतिकता के आधार पर तो मुख्यमंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए।

