बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी लालू प्रसाद से मिलने पहुंची हॉस्पीटल, ली जानकारी
पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने हॉस्पीटल पहुंची। हॉस्पीटल पहुंचने के बाद उन्होंने डाक्टरों से राजद सुप्रीमो के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव समेत अन्य परिवार को लोग भी हॉस्पीटल में ही हैं। डाक्टरों ने भी लालू प्रसाद की तबियत को लेकर नई जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार हॉस्पीटल के डॉक्टर ने बताया है कि लालू प्रसाद की तबियत अच्छी है। पिछले दो दिनों में काफी सुधार हुआ है। परिवार के लोगों से मिल भी रहे हैं और बात भी कर रहे हैं। किडनी की समस्या उनकी पुरानी है। जब वे रांची में थे तब से यह समस्या है। डाक्टर के मुताबिक घबराने की कोई बात नहीं है। इधर बुधवार को ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी अस्पातल पहुंचे। उन्होंने डाक्टरों से राजद सुप्रीमो के स्वास्थ्य की जानकारी ली और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। अस्पताल से बाहर निकले के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। परिवार को लोग और चिकित्सकों के बीच बात चल रही है। परिवार के लोग फैसले लेंगे की दिल्ली ले जाना है या नहीं।