बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने देश में धार्मिक जुलूस पर रोक लगाने की मांग की
पटनाः हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में पहने वाले एक बार फिर बयान देकर सियासत में चर्चा छेड़ने को मजबूर कर दिया है। उन्होंने देश में किसी भी तरह के धार्मिक जुलूस पर रोक लगाने की मांग की है.अब वक्त आ गया है जब देश में हर तरह के धार्मिक जूलूस पर रोक लगा दी जाए। जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट कर लिखा है कि “अब वक्त आ गया है जब देश में हर तरह के धार्मिक जूलूस पर रोक लगा दी जाए। धार्मिक जूलूसों के कारण देश की एकता और अखंडता खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। इसे तुरंत रोकना होगा।” इस ट्वीट के साथ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग भी किया है.उन्होंने जुलूस पर रोक लगाए जाने की बात कर सियासत को गर्मा दिया है

