सर्वे कार्य के लिए प्रखण्डवार सर्वे दल का गठन
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर जिले में जिला चिन्हित सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय एवं डे बोर्डिंग सेंटर में उपलब्ध आधारभूत संरचना एवं सुविधाओं का सर्वे कार्य कराया जा रहा है। सर्वे कार्य हेतु प्रखण्डवार सर्वे दल का गठन किया गया है।
सर्वे टीम में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों द्वारा सर्वे हेतु चिन्हित 68 विभिन्न विद्यालय / डे बोर्डिंग सेंटर का भ्रमण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विभिन्न विद्यालयों का सर्वे टीम के द्वारा किया जाय।
विद्यालय में उपलब्ध व्यवस्थाएं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली, सोलर पैनल, कक्षाएं, बच्चों के स्कूल में उपस्थिति, विद्यालय में पोषण वाटिका समेत कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।
जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी विद्यालयों में चरणबद्ध रूप से शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किये जाय।
सर्वे कर आधारभूत संरचना विकसित कर एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर सुचारू शिक्षण कार्य किए जायेंगे। इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त विद्यालयों में आधारभूत संरचना, शिक्षकों की उपलब्धता, बच्चों की उपस्थिति सहित अन्य गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
जिला अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं एवं मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया जा रहा है।

