मुखिया पद से 29 व वार्ड सदस्य के लिए 36 प्रत्यासियों ने भरा नामांकन का पर्चा
रजरप्पा :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चितरपुर प्रखंड मुख्यालय में चौथे दिन गुरुवार को भी काफी चहल पहल देखी गई। इस दौरान यहां प्रत्याशी प्रपत्रों की खरीदारी करते हुए भी देखे गए।इस दौरान चितरपुर बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी उदय कुमार व चितरपुर सीओ सह निवार्ची पदाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर ने बताया कि और दिनों को देखते हुवे आज कुछ ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन कराया।वही अपने अपने उम्मीदवारों के साथ समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है साथ ही गर्मी को मद्देनजर रखते हुवे शामियाना के साथ साथ पानी की भी व्यवस्था की गई है।जिससे लोगो को परेशानियां ना हो।वही उदय कुमार ने बताया कि हमारे जीतने भी निर्वाचित सदस्य है वो उम्मीदवारों को पूर्ण जानकारी दे रहे है और उनका नामांकन शांति पूर्ण से हो रहा है
कितने पंचायतो के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन।
नामांकन को लेकर विभिन्न पंचायतों से कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया।मुखिया पद के लिए बोरोबिंग 2, भूचुंगडीह 2, मायल 5, लारी कला 3,बड़की पोना 2 , चितरपुर पूर्वी 3,चितरपुर पश्चिमी 3, चितरपुर उत्तरी 2 ,चितरपुर दक्षिणी 2 ,मगमर्चा 1,सेवई दक्षिणी 1, सुकरीगढ़ा 3,
कई लोगो ने वार्ड सदस्य के लिए भी कराया नामांकन।
चितरपुर उत्तरी 4, सुकरीगढ़ा 7,बड़की पोना 4,भूचुंगडीह 4 , मायल 2 ,मरगमर्चा 2 ,बोरोबिग 5,लारी कला 2,चितरपुर पूर्वी 3,सेवई दक्षिणी 3 इन सभी उम्मीदवारों ने
अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल कराया।इसके अलावे वार्ड सदस्य के लिए 46 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा।
पंचायतों के उम्मीदवारों के समर्थकों में दिखा काफी उत्साह।
सेवई दक्षिणी से राजकुमारी देवी ,बड़की पोना के अरविंद सिंह , मायल के दसरथ महतो ,बोरोबिंग के नीना देवी , बोरोबिंग से ओमप्रकाश महतो, भूचुंडीह के प्रभा देवी ,सीकरी गढ़ा के विगली देवी ,सहित कई उम्मीदवार मुखिया पद के लिए नामांकन करवाया।अपने ग्राम से निकलते हुवे समर्थकों ने जोर जोर से उनका नारा लगाते हुवे प्रखंड कार्यालय पहुंचे।समर्थकों में काफी उत्साह दिखा वही उम्मीदवारों ने बताया कि हम अपनी पंचायत को विकास की ओर अग्रसर करेंगे।

